24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: ट्रक की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र की मौत, विरोध में घंटों शव के साथ सड़क जाम व प्रदर्शन

स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 5 के नहर समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक ने पांचवें वर्ग के 11 वर्षीय छात्र को रौंद दिया.

बैरिया . स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 5 के नहर समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक ने पांचवें वर्ग के 11 वर्षीय छात्र को रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके विरोध में परिजनों समेत उग्र ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख घंटों जाम तथा प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने के लिए डटे रहे.

आंदोलनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रक चालक की लापरवाही व अत्यधिक तेज रफ्तार होने से ये घटना घटी है, जो ट्रक बेतिया से बैरिया की तरफ आ रही थी. ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि ट्रक बेतिया के तरफ अत्यधिक तेज रफ्तार से बैरिया आ रही थी. जहां पांचवीं के छात्र मुमताज आलम जो बैरिया माध्यमिक विद्यालय से अपने घर की तरफ जा रहा था, उसके हाथ में कुछ किताब व लिफाफा भी था. तभी नहर के समीप ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उक्त ट्रक पर मेसर्स राज कॉन्ट्रेक्शन लिखा हुआ है. जिसका नंबर यूपी 57 एटी 3014 है. ग्रामीणों ने बताया कि खिरिया घाट से लौकारिया तक सड़क का निर्माण इसी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. जिसके गाड़ी से ये घटना हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची बैरिया थाना के पुलिस ने मामले को शांत कराने में जुट गई है. मृत छात्र की पहचान बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी कलीम मियां के 11 वर्षीय पुत्र मुमताज आलम के रुप में की गई है. पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद सड़क का जाम हटवाया गया. घटना पर पहुंचे सदर दो एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर कार्रवाई करने की बात कह कर मामले को शांत कराया. एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है तथा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

विद्यालय के व्यवस्था पर भी ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मध्य विद्यालय बैरिया की व्यवस्था पर आरोप लगाया कि यदि विद्यालय की चारदीवारी बंद रहती या बच्चों की आने-जाने की जानकारी शिक्षक को रहती तो मुमताज स्कूल से बाहर नहीं जाता और उसकी मौत नहीं होती. स्कूल की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. जब स्कूल में ही खाने की व्यवस्था है तो मुमताज़ बाहर कैसे निकला. ग्रामीणों ने कहा कि स्पष्ट होता है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं पर कोई नजर नहीं रखते है. बच्चों को कोई नजर नहीं रहता है. इधर प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया कि पांचवां का छात्र है. स्कूल में टिफिन के समय बाहर निकल गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel