बेतिया. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हरकिशोर राय के निर्देश पर बेतिया, बगहा और मोतिहारी पुलिस जिला में 23 से 25 मई तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 1160 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न कांडों में 694 व 466 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से पुलिस 906 अभियुक्तों को जेल भेज दी है. तीनों पुलिस जिला में 90 इश्तेहार का तामिला और 75 तुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया है. इस दौरान पुलिस 4103.08 लीटर शराब, 130.55 किलोग्राम गांजा, 26.114 किलोग्राम चरस, एक पिस्टल, एक एयर पिस्टल, दो कट्टा, चार कारतूस, पांच छर्रा, चोरी की 19 गाड़ी, एक चाकू, दो मोबाइल फोन, छह किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा बरामद किया गया है. डीआइजी ने बताया कि रेंज के तीनों पुलिस जिला में विगत तीन दिनों तक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. जिसके तहत मोतिहारी पुलिस जिला में कांड के 569 व 295 वारंटी कुल 564 अभियुक्त, बेतिया पुलिस जिला में कांड के 94 व 122 वारंटी कुल 216 तथा बगहा पुलिस जिला में कांड के 31 व 49 वारंटी कुल 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. मोतिहारी पुलिस जिला से 644, बेतिया से 187 व बगहा से 75 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. मोतिहारी पुलिस जिला में 68 व बेतिया में 22 इश्तेहार का तामिला किया गया. मोतिहारी में 64 बेतिया में 10 और बगहा में एक कुर्की का निष्पादन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है