23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 6.78 लाख में से करीब 2.21 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली बिल अब जीरो

"बिहार में बहार है " वाली चर्चित उक्ति बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सच साबित हो रही है.

रवि ””रंक”” बेतिया “बिहार में बहार है ” वाली चर्चित उक्ति बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सच साबित हो रही है. जिला में बिजली के कुल 6.78 लाख में से घरेलू कनेक्शन वाले कम से कम 2.21 उपभोक्ताओं के लिए पूर्णतया फ्री बिजली जलाने वाली घोषणा का “बहार ” इस सावन में मानो झूमते हुए आया है. मसलन अगले माह यानी एक अगस्त से उनकी घरेलू बिजली बिहार सरकार द्वारा पूर्णतया फ्री कर दी जाएगी. वही अन्यान्य कोटि के कुल करीब 4.57 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल मासिक तौर पर चार से छह सौ रुपए तक कम हो जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर से इस ऐलान के साथ ही पश्चिम चंपारण जिले में बिजली आपूर्ति का बेतिया और बगहा का डिविजनल कार्यालय उपभोक्ताओं के वर्गीकरण करने में जुट गया है. सदर डिविजन में बिजली आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य बताते हैं कि हमारे डिविजन क्षेत्र में बिजली के कुल 5.50 से कुछ ज्यादा उपभोक्ता हैं. इनमें मासिक तौर पर 125 या उससे कम यूनिट घरेलू खपत वाले उपभोक्ताओं की तादात न्यूनतम एक से सवा लाख हो सकती है. सरकार की घोषणा के अनुसार एक अगस्त 2025 से इनकी घरेलू खपत वाली बिजली शत प्रतिशत फ्री हो जाएगी.हमारे कार्यालय के राजस्व संभाग की सहायक अभियंता रश्मि अपने सहयोगी अधिकारी और कर्मियों के साथ इसका गुणा- गणित लगाने में जुटी हैं. सर्वर पर बढ़े लोड के कारण इसमें कुछ रुकावट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बगहा आपूर्ति डिविजन के कार्यपालक अभियंता प्रेम राज बताते हैं कि हमारे डिविजन में बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 2.25 से 2.30 लाख है. इनमें अनुमानित तौर पर न्यूनतम 50 फीसदी घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी घरेलू बिजली की मासिक खपत 125 यूनिट या उससे भी कम है. इस प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार यह तय है कि ऐसे उपभोक्ताओं को अपनी बिजली की घरेलू खपत का कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं घरेलू कनेक्शन वाले अन्य उपभोक्ताओं को भी 125 यूनिट तक की बिजली का उपभोग मुफ्त तौर पर कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel