23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में 2.35 लाख मतदाता डाटा हुआ अपलोड, पुनरीक्षण कार्य में प्रखंड बना अव्वल

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नरकटियागंज प्रखंड ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है.

नरकटियागंज. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नरकटियागंज प्रखंड ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है. अब तक कुल 2.88 लाख मतदाताओं में से 2.35 लाख मतदाताओं का डाटा सफलतापूर्वक अपलोड किया जा चुका है. यानी कुल लक्ष्य का लगभग 81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस कार्य की निगरानी कर रहे सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार तक 2.35 लाख मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में भी कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए बीएलओ व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बीडीओ ने आश्वस्त किया कि शेष डाटा की एंट्री भी जल्द पूरी कर ली जाएगी और नरकटियागंज प्रखंड शत-प्रतिशत डाटा एंट्री की ओर अग्रसर है. पुनरीक्षण कार्य में सीओ सुधांशु शेखर, आरओ अशोक कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. यह समर्पण ही है कि नरकटियागंज जिला स्तर पर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि चनपटिया प्रखंड पहले स्थान पर बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel