24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक पेड़ मां के नाम लगाए गए 25 फलदार व छायादार पौधे

नप प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में चलाए जा रहे अमृत योजना 2.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर के वार्ड मोहल्ला में फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया जा रहा है.

बगहा. नप प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में चलाए जा रहे अमृत योजना 2.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर के वार्ड मोहल्ला में फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया जा रहा है. उक्त जानकारी नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत वार्ड नंबर 5 में स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा पौध रोपित किया गया. इस दौरान एसडीएम गौरव कुमार, नप सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की उपस्थिति रही. वही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण का शुभारंभ एसडीएम गौरव कुमार, सभापति पुष्पा गुप्ता, उपसभापति रश्मि रंजन एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया गया. पौधरोपण से पूर्व एसडीएम ने समूह की दीदियों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी और इस अंतरराष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया. वही सभापति ने समूह की दीदियों और उपस्थित लोगों से पर्यावरण को देखते हुए रोपित पौधों की सुरक्षा और देखभाल की अपील की. इस क्रम में उप सभापति ने उपस्थित लोगों से इस अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्य का हिस्सा बनने की अपील की. वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत रोपित पौधों की सुरक्षा और देखभाल की नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए अपने वार्ड की उपस्थित समूह की दीदियों और आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि हम सभी मिलकर इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करेंगे. इस क्रम में सभी उपस्थित लोगों के बीच नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा एक पेड़ मां के नाम का नारा लगाते हुए समूह की दीदियों को संकल्प दिलाया गया. वही अनुमंडल कार्यालय परिसर में समूह की दीदियों द्वारा 25 पौधे रोपित किए गए. जिसमें आम, अमरूद, नीम, कटहल, बंबू प्लांट आदि पेड़ शामिल हैं. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी, नगर प्रबंधक चंदन मद्धेशिया, टाउन प्लानर चंदन कुमार, सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी, सामुदायिक संसाधन सेवी किरण, नीतू, ममता, लक्ष्मी, सुनीता देवी, दीक्षा, राहुल, सुपरवाइजर रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel