बेतिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी में प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने की. बैठक में प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जिले के प्रभारी राणा रणधीर सिंह ने मुख्य रुप से हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह आगामी 15 जुलाई को एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भागीदारी करें, इस पर रणनीति तैयार की गयी. बैठक के दौरान हीं कार्यकर्ताओं की ओर से जिले के नौ विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा सीटों पर जदयू को टिकट की दावेदारी करने की आवाज कार्यकर्ताओं ने उठायी. प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह और जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने का काम करेंगे. जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी कार्यक्रम में पश्चिम चंपारण की भागीदारी ऐतिहासिक होगी. जिले से करीब 25 हजार जदयू कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया. सांसद सुनील कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के घटक दलों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने का आह्वान किया. कार्यक्रम को असलम खां हक्की, डॉ.एनएन शाही, अनिल झा, शंभू पांडेय, नेहा नेसार सैफी, नंदकिशोर चौधरी, विद्या सिंह पटेल, मोहन साह गोंड, सुमित कुमार बबलू, विवेक कुमार बबलू, दीपक सिंह दीपू, अजय कुशवाहा, माधव सिंह पटेल, कैलाश कुमार सिंघानिया, विजय राउत, ई. रमेश प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है