25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरहा नदी में डूबे 40 वर्षीय सुनील की शव को 18 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने किया बरामद

गुरुवार देर शाम हरहा नदी में डूबे मलपुरवा वार्ड 34 निवासी 40 वर्षीय सुनील कुशवाहा की शव को एस डीआर एफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मलपुरवा के पास घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.

बगहा. गुरुवार देर शाम हरहा नदी में डूबे मलपुरवा वार्ड 34 निवासी 40 वर्षीय सुनील कुशवाहा की शव को एस डीआर एफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मलपुरवा के पास घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. नगर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया है. वह पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई हैं. बता दें कि गुरुवार शाम सुनील कुशवाहा हरहा नदी किनारे घूमने गए थे. इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वे बगहा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय तैराकों के सहयोग से जांच शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बिहार आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीष्म साहनी ने किया निरीक्षण घटना की सूचना बिहार आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म साहनी ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को दी थी. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर हरहा नदी में शव की तलाश शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद विनोद कुशवाहा ने बताया कि सुनील कुशवाहा नदी किनारे अकेले गए थे. अचानक फिसलने से हादसा हुआ एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की सुबह खोज शुरू कर दी रात्रि होने को लेकर कोई सुराग नहीं लगा फिर पुनः एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार को खोज शुरू कर दिया जिसको काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. वहीं डीएम के निर्देश पर बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया था. सुनील अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था कैसे चलेगा पूरे परिवार का खर्च गौरतलब हो की सुनील अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था उसके नहीं रहने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वह अपने पीछे बच्चे, पत्नी और बुढ़ी मां को छोड़ गया है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel