-20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा जिला में आवंटित उपरोक्त संख्या वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं कर नए विद्यालयों में कोटिवार पदस्थापन, – ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से नए पदस्थापन के साथ ही पुराने स्कूल से स्वत: विरमित हो जाना विभाग स्तर से ही किया गया है निर्धारित, -बोले डीईओ विभागीय निर्देश और निर्देशित प्रक्रिया का जारी है अनुपालन,प्रेस मीडिया के लिए अभी नहीं है कोई जानकारी, बेतिया . गर्मी की छुट्टी बाद पश्चिम चंपारण के विभिन्न नए स्कूल में कुल 5,219 शिक्षक-शिक्षिकाएं योगदान करेंगे. इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने दी है.इधर सूत्रों ने यह भी बताया कि विभाग स्तर से उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार क्रमवार पोस्टिंग को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. विभागीय आदेश के आलोक में आगामी 20 जून तक विभिन्न कोटियों में आवंटित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की पोस्टिंग कर दी जाएगी. जिला के लिए आवंटित शिक्षक- शिक्षिकाओं का पदस्थापन नए विद्यालयों में विभाग से निर्धारित समय सीमा में कर दिया जाएगा. इधर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस.सिद्धार्थ ने शनिवार को ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’कार्यक्रम में लाइव कहा कि राज्य भर के स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं के संपन्न स्थानांतरण के आधार पर आवंटित जिलों में पोस्टिंग कर दी जाएगी.उन्होंने बताया कि 20 जून 2025 तक नए विद्यालयों में पदस्थापन की कर लिए जाने की जारी प्रक्रिया का वे स्वयं दैनिक अनुश्रवण कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि जिलावार स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं को आगमी 30 जून से पहले योगदान करना अनिवार्य होगा.अपर मुख्य डॉ.सिद्धार्थ ने यह स्पष्ट किया कि स्थानांतरित शिक्षकों को अब अपने पुराने विद्यालयों से औपचारिक रूप से विरमित (रिलीव) होने की आवश्यकता नहीं होगी.जैसे ही शिक्षक नए विद्यालय में योगदान देंगे, स्वतः पुराने विद्यालय से विरमित मान लिए जाएंगे. यह निर्णय प्रक्रियात्मक सरलता और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से अपील की है कि वे विद्यालय आवंटन को लेकर बेवजह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर न लगाएं. डॉ.सिद्धार्थ ने भरोसा दिलाया कि स्थानांतरण और पदस्थापन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से संचालित की जा रही है. जिसकी वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.इधर जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश और निर्देशित प्रक्रिया के तहत आदेश का अनुपालन किया जा रहा है. इससे ज्यादा कोई जानकारी प्रेस मीडिया के लिए मेरे पास नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है