बेतिया. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की टीम ने बुधवार एवं गुरुवार को शहर के हरवाटिका चौक स्थित बालकृष्ण कॉलोनी, न्यू कॉलोनी आदि मोहल्लों में सघन छापेमारी की है. जिसमें सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और 6.44 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. एसटीएफ द्वारा बनाई गई टीम में एसडीओ सुशील कुमार कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार, एसआईटी के कनीय अभियंता रवि कुमार, मेराज अहमद, मानव बल में मृत्युंजय कुमार, राजकुमार शुक्ल, इमरोज मियां, अरमान, अखिलेश प्रसाद, गुड्डू कुमार शामिल रहे. टीम ने उक्त कॉलोनी में डोर टू डोर पहुंची. विभिन्न परिसर का अवलोकन किया. मीटर, बिल एवं बिजली खपत की जांच की. इस दौरान करीब 07 ऐसे लोग पकड़े गए, जिनके पास बिजली कनेक्शन था. उनके परिसर में मीटर भी लगी हुई थी, लेकिन मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे. जबकि एक के द्वारा सीधे एलटी लाइन से टोक फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. कनीय विद्युत अभियंता शहरी दो ने बताया कि उक्त कृत्य से विभाग को करीब 6,44684 का नुकसान हुआ है.उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है