बेतिया. बेतिया से बगहा तक 4300 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी. इसको लेकर केंद्र सरकार ने राशि आवंटित कर दी है. अब जिले से गुजरने वाली एनएच-727 को टू लेन से फोर में बनेगी. केंद्र से राशि आवंटित होते ही एनएच की ओर से सड़क निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है. एनएचआई के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है. सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बेतिया में 25 वां किलोमीटर से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरु होगा. फिलहाल विभाग को एनएच-727 व नई बन रही सड़क 139 डब्ल्यू से जोड़कर सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग के स्तर से निर्णय होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि सड़क सीधे एनएच-727 से होकर बनेगी या मनुआपुल सियारोसत्ती के समीप नई सड़क 139 डब्लू के पास से बनेगी. इसको लेकर विभाग को रिमांइडर की गई है. निर्णय होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह फोरलेन सड़क लौरिया, चौतरवा होते हुए बगहा तक बनेगी. केंद्र सरकार ने जिले के पटजिरवा व बगहा में एक-एक बड़ा पुल निर्माण कराने की स्वीकृति दी है. यह पुल बैरिया के पटजिरवा से ठकराहां जीन बाबा के स्थान के बीच बनेगा. यह पुल एनएच-727एए का हिस्सा होगा और इसकी लंबाई 11.24 किलोमीटर होगी. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 3294.16 करोड़ रुपये है. यह पुल बिहार के बेतिया से उत्तर प्रदेश के सेवरही को जोड़ेगा. पुल के बनने से बेतिया से सेवरही की दूरी जो अभी 160 किलोमीटर है, वह घटकर 21 किलोमीटर हो जाएगी. इससे न केवल दोनों राज्यों के बीच यात्रा का समय कम होगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. जबकि बगहा-एक मलपुरवा एकनमरा रोड के समीप से उत्तर प्रदेश राज्य में बेलवनिया (कुशीनगर) तक बननेवाले फोरलेन सड़क में गंडक नदी पर बनने वाले फोरलेन पुल निर्माण को लेकर (डीपीआर) तैयार करने को लेकर पहल शुरु कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है