धान सोहनी करा वापस लौट रहा था किसान पर मगरमच्छ ने बोला हमला
फोटो:2
बगहा.
गंडक दियारा स्थित सौरहा रेता सरेह में धान फसल का सोहनी करा वापस लौट रहे 70 वर्षीय वृद्ध किसान को रोहुआ नाला पार करने के दौरान मगरमच्छ ने हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया.संजोग रहा कि वृद्ध किसान के शोर गुल पर उस वक्त दियरा में काम कर रहें. किसान मजदूरों ने मौके पर पहुंचे किसी तरह काफी मशक्कत के बाद किसान सत्यनारायण चौधरी को मगरमच्छ से बचाया.लेकिन तब तक मगरमच्छ दाहिना हाथ और पैर को पूरी तरह जख्मी कर दिया था.अन्य किसानों ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए त्वरित इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया .जहां चिकित्सक डॉ. पुष्प राज ने घायल किसान का इलाज किया जा रहा है.चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध किसान खतरे से बाहर हैं इलाज जारी है.वही अस्पताल पहुंचे घायल किसान के परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण चौधरी अपना धान की सोहनी करने गंडक दियारा स्थित सौरहा रेता सरेह में गए थे और धान सोहनी करा वापस घर लौट रहे थे .गंडक नदी की एक सोती रोहुआ नाला को पार करते समय मगरमच्छ ने पैर पकड़ लिया. डॉ. पुष्प राज ने बताया हमले में हाथ और पैर जख्मी हुए हैं .प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है तथा खतरे से बाहर हैं .इलाज चल रहा हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है