23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी में 86 प्रतिशत मतदाता की गणना पूर्ण

स्थानीय प्रखंड में मतदाता गणना पत्र 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन हो चुका है. प्रखंड निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 63964 मतदाता की संख्या है.

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड में मतदाता गणना पत्र 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन हो चुका है. प्रखंड निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 63964 मतदाता की संख्या है. जिसके आलोक में 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन कर दी गयी है. इसको लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. वही बीते दिनों जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी समीक्षा कर निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन बीएलओ पर स्पष्टीकरण पूछी गयी है. गड़बड़ी और लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. हर हाल में निर्धारित अवधि में मतदाता गणना ऑनलाइन कर लेना है और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय भेजी जा रही है. विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने विद्युत कार्यालय के जेई राजीव कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर 5 आरोपियों को विद्युत ऊर्जा का गलत उपयोग करने मामले में नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत कार्यालय रामनगर के कनीय अभियंता के शिकायत पर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आरोप है कि वे सभी बाईपास विधि से विद्युत ऊर्जा का प्रयोग कर रहे थे. आरोपियों में सिलवटिया गांव के निवासी रमाकांत मुखिया, बनारसी राउत, रघुनाथ मुखिया और सोहसा गांव निवासी मुगले आजम मियां, ब्रिज यादव पर पर जुर्माना लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel