बेतिया. यातायात पुलिस ने जून माह में 6439 वाहन चालकों से 94.50 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की है. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विगत जून माह में 94 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. बिना हेलमेट वाले 4027 वाहन चालकों से 40 लाख 27 हजार, ट्रिपल लोडिंग 607 बाइक चालकों से छह लाख सात हजार, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले चार चालकों से 20 हजार, तेज गति से वाहन चलाने वाले 844 चालकों से 16 लाख 80 हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 230 वाहन चालकों से 11 लाख 50 हज़ार, बिना सीट बेल्ट वाले 88 लोगों से 88 हजार, बिना नंबर प्लेट वाले 58 वाहन चालकों से 29 हजार रुपये, नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 58 वाहन मालिक से 29 हजार, बिना इंश्योरेंस वाले 130 वाहन चालकों से दो लाख 60 हजार व अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 980 वाहन मालिकों से 12 लाख 17 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है