ग्रामीणों के सहयोग से घंटों बाद पोखरा से बालक का शव हुआ बरामद
लौकरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
हरनाटांड़.
लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत के सुभाष नगर गांव के समीप बच्चों के साथ पोखरा में नहाने गए एक सात वर्षीय बालक अमन कुमार यादव की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर गांव निवासी सुरेंद्र यादव का सात वर्षीय पुत्र अमन अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए गांव के नजदीक के पोखर में नहाने चला गया. वहां गहरे पानी में चले जाने से अन्य बच्चे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए. जबकि अमन डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल उसकी खोजबीन शुरू किया. लेकिन अमन का कोई पता नहीं चला. कई घंटों बाद उसका शव पोखर से बरामद किया गया. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया है. वही लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है