21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनाेर नदी पर बनेगा पुल, आधा दर्जन गांव जुड़ेगा

वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के गोनौली व गौरार के बीच मनोर नदी पर 29 करोड़ रुपये की लागत से 268.36 मीटर लंबा पुल बनेगा.

बगहा. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के गोनौली व गौरार के बीच मनोर नदी पर 29 करोड़ रुपये की लागत से 268.36 मीटर लंबा पुल बनेगा. ग्रामीण निर्माण विभाग टेंडर निकाल चुका है.एक अगस्त तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद पुल पर निर्माण कार्य.शुरू हो जाएगा.पुल के बन जाने से चंपापुर गोनौली पंचायत के गोनौली, गोंरार समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के लगभग 25 हजार लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी.हरनाटाड़ क्षेत्र के गोनौली से गौरार नदी पर पुल न होने से यहां के लोगों को लंबा सफर तय कर मुख्यालय व अन्य जगहों पर जाना पड़ता था.क्षेत्र लोग लंबे समय से विधायक से पुल की मांग कर रहे थे.वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके की जनता से वादा किया था कि यदि मनोर नदी पर पुल नहीं बना तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. देर हुई .लेकिन सुशासन की सरकार ने जनता की समस्या को समझा और अब इस नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. करीब 29 करोड़ की लागत से उक्त पुल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा.उन्होंने कहा कि पुल के लिए वे सदन में भी मामला उठा चुका है.ग्रामीण निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से कई बार मिल चुके और जिसके चलते उनकी मेहनत रंगलाई और टेडर होने के बाद अब लोगो में विधायक के प्रति विश्वास जग गया है कि मनोर नदी पर अब पुल बन जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel