27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सादे समारोह के बीच दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी विदाई

लौकरिया थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर थाना से स्थानांतरण करीब दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व एसटीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी.

हरनाटांड़. लौकरिया थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर थाना से स्थानांतरण करीब दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व एसटीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों की कार्यकाल सराहनीय रहा. हमारे नेतृत्व में सभी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा. आपकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके अच्छे भविष्य की कामना की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त थाने से करीब दर्जन भर से अधिक सिपाही, हवलदार व दारोगा का स्थानांतरण हुआ है. समारोह का संचालन अर्जुन जायसवाल ने किया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई श्रवण कुमार गोंड, स्वाति कुमारी, मनोज कुमार रंजन, नरेश पासवान, मुखिया दीपेंद्र प्रसाद, भरत प्रसाद गुप्ता, कृष्ण मोहन महतो, हरेंद्र प्रसाद, सरपंच मदन जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया, शिक्षक सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel