26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व की गजब महिमा, छठ पूजा देखने फिनलैंड से खींचा चला आया विदेशी जोड़ा

Chhath Puja 2024: बिहार के बेत्तिया में चनपटिया के चूहड़ी पंचायत के वृति टोला गांव में गुड्डू मिश्रा के घर छठ पूजा देखने के लिए फ़िनलैंड से एक दंपती पहुंचा है. ग्रामीण इलाके में पहुंचे विदेशी दंपती को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Chhath Puja 2024: बिहार के बेत्तिया में चनपटिया के चूहड़ी पंचायत के वृति टोला गांव में गुड्डू मिश्रा के घर छठ पूजा देखने के लिए फ़िनलैंड से एक दंपती पहुंचा है. ग्रामीण इलाके में पहुंचे विदेशी दंपती को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुड्डू मिश्रा के चचेरे भाई प्रवीण मिश्रा फिनलैंड में आइटी कंपनी चलाते हैं. प्रवीण मिश्रा ने बताया कि फिनलैंड में रहने के क्रम में उनका संपर्क पासी लेपानेन व उनकी पत्नी ईली लेपानेन से हुई. प्रवीण बताते हैं कि अक्सर वहां छठ पूजा को लेकर चर्चा होती थी. इस पर पासी व ईली दंपती ने छठ पूजा देखने की इच्छा जतायी.

दंपती फ़िनलैंड में गौशाला चलाते हैं

उन्होंने बताया कि लेपानेन दंपती वहां गौशाला चलाते हैं, जहां उनका अक्सर आना-जाना होता है. उन्होंने बताया कि लेपानेन दंपती उनके साथ दीपावली के पहले उनके साथ घर आये हैं. दोनों ने उनके परिवार के साथ दीपावली भी मनायी तथा छठ पूजा देखने के लिए खासे उत्साहित हैं.

ये भी पढ़े: रेल हादसों को रोकने के लिए MIT मुजफ्फरपुर के छात्रों ने बनाया अद्भुत प्रोजेक्ट, जाने कैसे करेगा ये मदद

ईली व पासी दोनों छठ घाट पर जाएंगे

उन्होंने बताया कि ईली व पासी दोनों छठ घाट पर जाएंगे और मेरे परिवार व यहां की छठ व्रती महिलाओं के साथ पूजा देखेंगे. दंपती के यहां पहुंचने पर भरत मिश्रा, विनय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, रविकांत उर्फ गुड्डू मिश्रा, विभय रंजन चौबे आदि ने प्रसन्नता जतायी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel