22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरईपुर मोहल्ला में निकला विशाल किंग कोबरा सांप, किया रेस्क्यू

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगलों में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु आये दिन भटककर रिहायशी इलाकों पहुंच जा रहे हैं और रिहायशी क्षेत्र में बसे लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.

हरनाटांड़. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगलों में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु आये दिन भटककर रिहायशी इलाकों पहुंच जा रहे हैं और रिहायशी क्षेत्र में बसे लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.गुरुवार को पटखौली थाना क्षेत्र के नरईपुर मोहल्ला में एक किंग कोबरा सांप को देखा गया.जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया है.रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर विषधर किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के घने जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया.स्थानीय लोगों की माने तो यह सांप करीब तीन फुट लंबा था. किंग कोबरा सांप वीटीआर में पाए जाते हैं तथा यह बहुत जहरीले होते हैं. यह सांप रिहायशी क्षेत्रों से दूर ही रहते हैं.मगर कभी-कभी भोजन की तलाश में भटक कर गांव की ओर चले आते हैं.उन्होंने आगे बताया कि उक्त सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया गया तथा वीटीआर के घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel