श्रीनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी पटजीरवा पंचायत के पूजहां बनरही वार्ड नंबर 3 में बुधवार की रात्रि में अचानक आग लगने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग लगने से हजारों की नुकसान हो गया है. बताया जाता है कि आग लगने से सुदामा यादव का झोपड़ी जलकर राख हो गया. जहां बुधवार को अचानक रात्रि में आग लग गई. देखते ही देखते बिकराल रूप धारण लिया. ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक मवेशी के लिए रखे चारा वाले झोपड़ी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ित ने स्थानीय थाना में शिकायत कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है