Bettiah : मझौलिया . रविवार को मनरेगा भवन के समीप शिकारपुर के अमरेश कुमार शर्मा ने प्रखंड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर युवाओं की एक बैठक की. इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे युवाओं ने कई समस्याएं रखीं. इनमें खाद्यान्न मिशन योजना के तहत 360 लाभुकों का राशन कार्ड का बंद होने पीएचईडी विभाग द्वारा बाजार चौक पर लगाया गया जल मीनार का पाइप लीक होने से हमेशा जलजमाव एवं कीचड़ से आम लोगों को हो रही काफी परेशानी, वृद्धा पेंशन, समय पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं होने, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना में भारी अनियमितता, कृषि के लिए बिजली पोल तार समेत किसानों के खेतों तक ऑनलाइन आवेदन करने की कई महीनो बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं होने, महानागनी चौक से प्रखंड मुख्यालय तक सड़क की खंडहर में तब्दील होने समेत जन कल्याणकारी कई योजनाओं में लूट खसोट होने पर विस्तृत चर्चा की. प्रखंड के इस ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए श्री शर्मा ने एक सूची तैयार की. उन्होंने कहा कि युवा जन समस्या हो तो मुझे अवगत कराए. मैं विभाग के अधिकारी से मिलकर समस्या का त्वरित गति से समाधान करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने युवाओं की एक संगठन बनाने की अपील की. इस बैठक में रूपेश कुमार ठाकुर उर्फ बिट्टू जी, डॉ याकूब, मोहम्मद कमरुज्जमा, हरेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव, मोहम्मद इमाम उल अंसारी, मुन्ना गिरी, सुदर्शन भारती आदि युवा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है