वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के करमाबाड़ी मोहल्ला निवासी रेहाना खातून को घर के नजदीक एक पागल कुत्ते ने काट लिया. परिजनों के द्वारा महिला को इलाज के लिए तत्काल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत महिला को एंटी-रेबीज का टीका दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के उपरांत एंटी-रेबीज का पहला डोज दिया गया है. बताते चले कि अस्पताल में एंटी-रेबीज का डोज समाप्त हो गया था. जिससे जानवरों के काटने के बाद मरीज को एंटी-रेबीज का टीका नहीं लग पा रहा था. इस बाबत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि एंटी-रेबीज का डोज विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. अब मरीजों को एनिमल बाइट के बाद एंटी-रेबीज का टीका लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है