नौतन (पचं). साथ रहने की जिद में एक युवक ने महिला की चाकू घोंप हत्या कर दी. चाकू लगने से महिला का मासूम बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही वार्ड नंबर दस की है. सोमवार को दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर शव का अंतिम संस्कार हो सका. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को खड्डा कुजलही का जगन चौधरी (20) ने पड़ोसी बबुवन्ती देवी (35) और उसके तीन साल के बच्चे अभिनंदन को चाकू मारकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल मां-बेटे को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया. वहां महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी. रविवार की रात्रि उसकी मौत हो गयी.सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. ग्रामीणों की माने तो आरोपी युवक महिला के साथ रहना चाहता था. महिला ने साथ रहने से इंकार कर दिया था. इससे नाराज युवक ने तीन दिन पूर्व भी गला दबाकर महिला को मारने की कोशिश की थी. ग्रामीण पंचों एवं संगे संबंधियों ने पंचायती के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया था. गुरुवार को दोपहर युवक ने घर के दरवाजे पर बैठी महिला और तीन साल के बच्चे को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इस दौरान पुलिस को शव का अंतिम संस्कार करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि बबुवन्ती देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने जगन चौधरी, लक्ष्मिनीया देवी, अकलू चौधरी और मीना देवी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है