बगहा. सरकार द्वारा नए सिरे से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है. जिसमें सभी नए सदस्य है. सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार रोगी कल्याण समिति में विजय कुमार पांडेय, नंदकिशोर राम, सुरेंद्र बैठा, डॉ. रंजीत चौधरी, कृष्णा देवी तथा नितिन साह को शामिल किया गया है. नव नियुक्त सदस्यों के चयन को लेकर उन्हें बधाई भी मिल रही है. सदस्य नंद किशोर राम ने बताया कि हम लोगों का प्रयास होगा कि अस्पताल व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अस्पताल में आये रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जा सके. इसकी पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि नई कमेटी का गठन हुआ है. एएनएम को दिया गया टीकाकरण का प्रशिक्षण मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के पीएचसी दहवा में शनिवार को एएनएम को टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार व डब्ल्यूएचओ मॉनिटर पुरुषोत्तम चौबे में संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया. साथ ही प्रशिक्षण का रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने की विधि की विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण का रिपोर्ट पोर्टल के जरिए ही विभाग को जाएगा. जिसको लेकर लगातार प्रशिक्षण एएनएम को दिया जा रहा है. इससे संबंधित सहयोग बीएमसी संतोष राठौर या अन्य पुरानी एएनएम से ले सकती हैं. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा. प्रशिक्षण में बीएमसी संतोष राठौर, बीएचएम हीरामन चौधरी, नर्स रूबी कुमारी, फूल कुमारी, नेहा कुमारी, सुबोध ठाकुर, आशा कुमारी, कामिनी कुमारी आदि मौजूद रहे. मारपीट व लूटने मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज रामनगर. स्थानीय पुलिस ने बड़गो गांव के एक व्यक्ति से 3.30 लाख रुपये लूट व मारपीट मामले में आठ लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बड़गो निवासी सुजीत कुमार ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते 6 जुलाई को उसकी 6 साल की बेटी आंगनबाड़ी केंद्र से घर आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार आरोपी अब्दुल अंसारी, सलीम अली, सगीर अली, चांदी अंसारी, मंशी अंसारी, पंजाबी मियां और जुनैद अली उसको छेड़ते हुए उठा लिए. हो हल्ला करने पर लड़की को सड़क पर फेंक दिया. जिसमें वह जख्मी हो गयी. फिर इन्होंने घर पर हथियार लेकर हमला कर पत्नी को जख्मी किया. मां का पैर तोड़ दिया. साथ ही 3.30 तीन रुपये लूट लिए. वही दो लाख का सामान तोड़कर बर्बाद कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ है. महिला से मारपीट मामले में चार नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सिलवटिया-बड़गो गांव की एक महिला से मारपीट मामले में चार लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि संगीता कुमारी ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 27 जून को घरेलू विवाद को लेकर आरोपी दिनेश पड़ित, फूलरानी देवी, सरिता देवी और सितेश पड़ित मारपीट किए. साथ ही गहना चोरी कर लिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है