Bettiha : इनरवा . थाना क्षेत्र के झझरी में रविवार को जंगल से भटका हुआ हिरण के बच्चा पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया. इधर गांव के सलाउद्दीन अंसारी ने कुत्तों के झूंड से बचाकर घर लाया और वन विभाग को सूचना दी. सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि सुबह खेत की ओर घुमने गए तो देखा कि कुत्तों की झुंड ने हिरण के बच्चे को घेरकर हमला कर रहे हैं. किसी तरह कुत्तों की चुंगल से बचाकर हिरण को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर बताया की बच्चा हिरण को उचित इलाज कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है