बगहा. प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के सर्किल मझौवा निवासी हरेंद्र चौधरी नहर पार करने दौरान डूब गए. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र चौधरी अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर घर वापस जा रहे थे. इस दौरान वह नहर पार कर घर जाने लगे. उनकी पत्नी माना भी की. लेकिन वह नहीं माने और नहर पार करने लगे जैसे ही बीच नहर में गए उसी दौरान मगरमच्छ हमला कर दिया और नहर में ले डूबा. पत्नी चिल्लाती रही लेकिन मगरमच्छ हरेंद्र चौधरी को नहर के अंदर लेकर चला गया. पत्नी रोती बिलखती घर पहुंची उसके बाद धीरे-धीरे गांव के लोग इकट्ठे होने लगे. कुछ लोगों ने अपने स्तर से बाहर-बाहर से खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं कुछ दूर पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. लोगों ने वहां जाकर देखा तो मगरमच्छ उल्टा पेट सोया हुआ था और उसका शरीर पूरा भारी दिख रहा था. जिससे लोगों में आशंका है कि मगरमच्छ हरेंद्र को निगल लिया है. इसके साथ ही लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस मौके पहुंची एवं एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है और हरेंद्र की खोजबीन कर रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के चार पुत्री एवं दो पुत्र है. सभी का उम्र लगभग से 12 से 17 के बीच है. इधर घटना की सूचना पर चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज भी टीम के घटनास्थल पर मौजूद रही. वहीं घटनास्थल पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं के लिए डीएम प. चंपारण से वार्ता करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है