24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से सात वर्षीय बालक की हुई मौत, गांव में गम का माहौल

स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के परसौनी गांव में सर्प के काटने से एक सात वर्षीय मासूम बच्चे के मौत का मामला प्रकाश में आया है.

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के परसौनी गांव में सर्प के काटने से एक सात वर्षीय मासूम बच्चे के मौत का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर परिजनों का रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है. वहीं गांव में बच्चे के असमय मौत से गम का माहौल है. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया राजकुमार साहनी व बीडीसी नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि परसौनी गांव निवासी विक्रम कुशवाहा का सात वर्षीय पुत्र मंगलवार की शाम को घर पर खेल रहा है. इसी दौरान कोई सर्प उस लड़के को काट लिया. परिजन ग्रामीण उपचार के उपरांत बच्चे को स्थानीय पीएचसी में ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो भाइयों में मृत लड़का छोटा था. उसकी मां मौसमी देवी की चीत्कार सुन मौके पर उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू निकल जा रहे थे. वहीं बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने सीओ से बात कर परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel