22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ग्रामीण आवास योजना में 253 का लक्ष्य तय

जिले को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 253 भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

बेतिया. जिले को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 253 भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसको लेकर डीडीसी सुमित कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज निर्देश जारी किए हैं. डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिला को मिले 253 भौतिक लक्ष्य को चिन्हित योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने प्रखण्डवार वितरित करते हुए प्रखंडों को भेजा है. उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभार्थियों के चयन का दायित्व भी सौंपा है. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित करने का प्रस्ताव दो दिनों के भीतर निर्धारित फॉर्म में अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. निर्देश यह भी है कि लाभार्थियों के किस्तों का भुगतान विभागीय निर्देश का पालन करते हुए आवास सॉफ्ट पर लाभुकों का सम्पूर्ण विवरणी की प्रविष्टि करते हुए ऑनलाइन स्वीकृति प्राप्त करने के बाद की जानी है. लाभुकों को आवास निर्माण के लिए सहायता अनुदान के रूप में एक लाख बीस हजार रुपए का भुगतान तीन किस्तों में ई एफएम एस प्रणाली द्वारा किया जायेगा. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल भौतिक लक्ष्य 50 प्राप्त हुआ है. इस लक्ष्य को एक अप्रैल 2010 के पूर्व के अधूरे, अपूर्ण इंदिरा आवास प्राप्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के चिन्हित लाभुकों को आवास पूरा कराने के लिए प्रखण्डवार वितरित करते हुए प्रखण्डों को भेजा गया है. डीडीसी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का यह दायित्व सौंपा है कि लक्ष्य को पंचायतवार जनसंख्या के आधार पर नियमानुसार अनुपातिक रूप से वितरित करते हुए इसकी प्रति अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराएं. इसके बाद ही लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का चयन ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय संकल्प के अनुसार करते हुए इन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. लाभार्थियों के भुगतान से पूर्व दिए गए निर्देश का पालन करते हुए शत प्रतिशत लाभुकों की विवरणी की प्रविष्टि आवास सॉफ्ट पर करते हुए ऑनलाइन स्वीकृति प्राप्त करेंगे. स्वीकृति प्राप्त होने के बाद लाभुकों को आवास निर्माण के लिए सहायता अनुदान के रूप में कुल 50 हजार रूपया का भुगतान दो किस्तों में ई एफएमएस प्रणाली द्वारा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel