23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से ढाई वर्षीय बालक की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

प्रखंड के मच्छरगावां गांव में बुधवार की देर शाम सर्पदंश से एक ढ़ाई साल के शिशु की मौत हो गई.

योगापट्टी. प्रखंड के मच्छरगावां गांव में बुधवार की देर शाम सर्पदंश से एक ढ़ाई साल के शिशु की मौत हो गई. मृत शिशु मच्छरगावां गांव निवासी राजन कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार का बताया जा रहा है. मासूम की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार मृत बालक अपने घर के दरवाजे पर बुधवार को खेल रहा था. तभी एक बिसैला सर्प ने उसे डंस लिया. परिवार के सदस्यों को जानकारी मिलते ही घरवालों ने आसपास के क्षेत्रों कुंवरापट्टी, चुहरी, बेतिया और भंवरा में झाड़-फूंक कराने की हर संभव कोशिश की. लेकिन झाड़-फूंक से कोई राहत नहीं मिली. हालत बिगड़ती देख मासूम को आनन-फानन में बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रियांशु अपने माता-पिता का सबसे छोटा संतान था. एक भाई और एक बहन में सबसे लाड़ला था. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने शव को गांव में ही दफना दिया. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने और झाड़-फूंक जैसी परंपरागत मान्यताओं पर निर्भरता से मासूमों की जान जा रही है. ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सर्पदंश जैसे मामलों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. मच्छरगावां गांव में मासूम की मौत ने हर आंख नम कर दी है. लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel