लौरिया. बेटे के साथ समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला दुर्घटना में बाइक से सड़क पर गिर गयी. गंभीर हालत में इलाजरत महिला की मौत हो गयी. लौरिया थाने के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड नौ निवासी बिसुन बैठा की पत्नी संगीता देवी अपने छोटे बेटे के साथ बाइक पर चनपटिया जा रही थी, तभी बिजबनिया पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से संगीता देवी बाइक से नीचे सड़क पर गिर गई. जिससे गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत देखकर जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. संगीता के नौ बेटे और दो बेटियों में से दो विवाहित हैं. मौत से गांव व मोहल्ले में कोहराम मच गया है. वहीं महिला का अंतिम संस्कार गोनौली गांव के सिकरहना घाट पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है