—— घर लौट रहा था शिवगंज का सेराज, भीड़ के कारण दरवाजे से फिसला हापुड़ में हुआ हादसा नरकटियागंज . नगर के शिवगंज वार्ड संख्या 7 निवासी मो. हारूण मियां के पुत्र सेराज आलम 22 वर्ष की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई है. वह आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार था और अपने घर लौट रहा था. ट्रेन के जनरल कोच में चढ़े सेराज को सीट नहीं मिली, भीड़ के कारण वह दरवाजे पर ही खड़ा था. जैसे ही ट्रेन हापुड़ जंक्शन के पास पिलखुआ क्षेत्र से गुजर रही थी, अचानक सेराज का संतुलन बिगड़ा और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सेराज हरियाणा के गुड़गांव में एक निजी कंपनी में पलंबर का काम करता था. वह रोज़ी-रोटी के लिए हरियाणा गया था और हमेशा की तरह इस बार भी छुट्टी लेकर कमाई के पैसे के साथ घर लौट रहा था. परिजनों के अनुसार, हापुड़ रेल पुलिस ने युवक के पास से उसका आधार कार्ड, मोबाइल और रेल टिकट बरामद कर पहचान की सूचना दी. जैसे ही खबर पहुंची, घर में कोहराम मच गया. पिता हारून मियां ने रोते हुए बताया कि सेराज ही पूरे परिवार का सहारा था. इधर, मोहल्ले के लोग सेराज के घर पर जुटे हुए हैं और शव आने का इंतजार कर रहे हैं. परिजन शव लेने हापुड़ पहुंच चुके हैं. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजन शव लेकर घर आयेंगे. नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि युवक की मौत की पुष्टि हुई है और हापुड़ रेल पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. शव को घर लाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है