मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के बरवा पंचायत अंतर्गत बरवा गांव में बिजली की करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. उक्त घटना बुधवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार बरवा गांव निवासी झापस गुप्ता का पुत्र शिवकुमार गुप्ता (25 वर्ष) बुधवार की दोपहर बिजली के पंखा का तार जोड़ रहे था तभी बिजली की करंट लग गयी. जिससे शिव कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसका अंतिम संस्कार बांसी नदी घाट पर किया गया. मृत शिव कुमार का एक दो वर्ष का पुत्र है. वही घटना के बाद मृतक की पत्नी पिंकी देवी, मां अतवारी देवी एवं पिता, झापस गुप्ता का रो रोकर बुरा हाल है. शिव कुमार दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था. शिव कुमार की मृत्यु से गांव में कोहराम मच गया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया सिकंदर यादव ने बताया कि मृत युवक सरल स्वभाव का था. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है