लौरिया. थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत स्थित वार्ड संख्या-3 में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 28 वर्षीय युवक ओमप्रकाश राम की करंट लगने से मौत हो गई. मृत युवक ओमप्रकाश, वार्ड 3 निवासी महादेव राम के पुत्र थे. जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश घर के बाहर किसी काम से निकले थे, तभी अचानक सड़क पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि वह मौके पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तत्काल लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ओमप्रकाश की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वे दो छोटे बच्चों के पिता थे. बड़ा बेटा महज पांच साल का और छोटा 3 साल का है. उनकी पत्नी लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातम का माहौल छा गया है. हर किसी की आंखें नम हैं और लोग इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है