23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नगर के ब्लॉक रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

नरकटियागंज. नगर के ब्लॉक रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन क्लीनिक पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थिति बिगड़ते देख क्लीनिक के चिकित्सक व स्टाफ मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलपुर गांव निवासी सिपाही यादव के पुत्र कन्हैया यादव (26 वर्ष), के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार, कन्हैया को खांसी की शिकायत थी और वह अपनी मां का भी इलाज कराने के लिए डॉ अंकित हेल्थ केयर अस्पताल पहुंचा था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की एक महिला नर्स ने कन्हैया को इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्वजनों ने क्लीनिक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जांच के इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.उधर, क्लीनिक संचालक डॉ अंशु अंकित ने सफाई देते हुए कहा कि मृतक युवक पहले भी अस्पताल आया था और उसे तीन दिन पहले ही रेफर किया गया था. सोमवार को भी उसे गंभीर स्थिति में देख पुनः रेफर कर दिया गया था. डॉक्टर ने दावा किया कि युवक को कोई इंजेक्शन नहीं दिया गया और न ही उसकी मौत क्लीनिक परिसर में हुई है. फिलहाल, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel