बैरिया (पचं). थाना क्षेत्र बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अंबिका चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र महाराज कुमार की मंगलवार की रात्रि में मौत हो गयी. महाराज अपने दोस्त के शादी से पूर्व होने वाले कथा मटकोर की रस्म में शामिल होने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह लड़खड़ा कर गिरा और उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 7 निवासी गणेश चौधरी के बेटे की शादी थी. इसको लेकर हनुमान आराधना हुई और उसके बाद लड़के का कथा मटकोर बुधवार को हुआ. इसमें महाराज कुमार अपने दोस्तों के साथ गया था और डीजे पर डांस करने लगा. डांस करते-करते वह गिर पड़ा. दोस्तों को लगा कि धक्का लगने या किसी और कारण से वह गिर पड़ा है. दोस्तों ने उसे उठाकर एक बगल साइड में रख दिया. कुछ घंटे के बाद जब दोस्तों ने उसे जगाया तो वह कुछ नहीं बोला. सूचना पर परिवार के लोग आए तो उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महाराज बाहर केरल में रह कर काम करता था. वह सोमवार को बाहर से घर आया हुआ था. महाराज दो भाइयों में छोटा था, जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है