25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरवत लच्छू में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ से सटे बरवत लच्छू जानेवाले रास्ते में पुलिस ने एक शव को बरामद किया गया. जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.

बेतिया. बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ से सटे बरवत लच्छू जानेवाले रास्ते में पुलिस ने एक शव को बरामद किया गया. जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के पर्वतिया टोला निवासी रघुनाथ राम के पुत्र चुन्नीलाल राम के रुप में हुई है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विवेक कुमार दीप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्रित किया और मृतक के घर पर भी जाकर उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों का बयान भी लिया. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि युवक की हत्या की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतिया टोला निवासी रघुनाथ राम के पुत्र चुन्नीलाल राम की मारपीट व गला दबाकर हत्या कर अपराधियों ने सड़क किनारे फेंक दिया था. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बेतिया- मोतिहारी मुख्य पथ के मछलीलोक से बरवत जाने वाली ब्रांच सड़क किनारे लोगों ने शव देखा. शव मिलते ही सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप व मुफस्सिल थाना के दारोगा संतोष कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के सिर पर जख्म का निशान मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई नहीं पहचान सका. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी. बाद में परिजनों ने अस्पताल में पहुंच शव की पहचान चुन्नीलाल राम के रूप में की. मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया जगदीशपुर कर्पूरी चौक के विशाल कुमार ने गुरुवार की दोपहर उसके पति को फोन कर बुलाया था. विशाल कुमार पर्वतिया टोला के एक निजी विद्यालय में शिक्षक है. चांदनी देवी ने बताया कि पति के घर से जाने के बाद वह उनके पास फोन की थी. तब उन्होंने कहा था कि खेत में काम कर रहे हैं 10-15 मिनट में आ रहे हैं. बाद में फोन करने पर फोन नहीं लग रहा था. रात में दो बार घंटी हुई. उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. सुबह में उनलोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम हुआ कि बरवत लच्छु गांव के समीप से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है तो वें सभी अस्पताल पहुंचे जहां शव की शिनाख्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel