24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घास काटने गया युवक सरेयामन में डूबा, खोजबीन जारी

थाना क्षेत्र के सरेया मन में बुधवार को एक युवक बकरी के लिए घास काटने गया था, इस दौरान नाव का वायलेंस बिगड़ जाने के कारण युवक मन में डूब गया.

बैरिया. थाना क्षेत्र के सरेया मन में बुधवार को एक युवक बकरी के लिए घास काटने गया था, इस दौरान नाव का वायलेंस बिगड़ जाने के कारण युवक मन में डूब गया. जिसकी तलाश ग्रामीण गोताखोर कर रहे हैं. युवक की पहचान सिसवा सरेया पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी शत्रुघ्न पटेल के 23 वर्षीय पुत्र पप्पू पटेल के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बकरी के लिए घास काटने के लिए छोटी नाव से नदी उस पार जा रहा था. अचानक वह नाव से नीचे गहरी पानी में गिर पड़ा. उसके बाद वह ऊपर नहीं आया. नदी के घाट के नजदीक बगीचे में बैठे ग्रामीण ने बताया कि वह बकरी की घास काटने के लिए जा रहा था. अचानक नदी में गिर गया एवं आवाज आने पर वे लोग देखे तो हल्ला किया. इसकी सूचना परिजनों को दी. उसके बाद ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा खोजबीन किया गया. तब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है एवं खोजबीन जारी है. प्राप्त सूचना के अनुसार पपू गांव में ही काम करके अपना जीवन यापन करता है. वह चार भाईयों में सबसे बड़ा है. जिसका शादी अभी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. बहुत जल्द ही उसको ढूंढ निकाला जाएगा. हड़बोड़ा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के धुमनगर पिपरा गांव अवस्थित हड़बोड़ा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बृज मिश्र 62 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बृज मिश्र अपना खेत देखने पिपरा गांव जा रहे थे. नदी पार करने के दौरान वो नदी में गिर गए. पानी अधिक होने से वो डूब गए और उनकी मौत हो गयी. काफी देर बाद ग्रामीणों ने उनका शव तैरते हुए देखा तो उनकी पहचान कर घरवालों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर घर चले आए. हालांकि परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel