पटखौली थाना क्षेत्र के नगर स्थित सुखपूरवा गंडक नदी घाट की घटना
तेज धार व गहरा पानी रहने से खोजबीन में नहीं उतरे स्थानीय तैराक
एसडीआरएफ के आने के साथ युवक की होगी खोजबीन शुरू
फोटो:9
कैप्शन:घटना स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
बगहा
.
शहर के वार्ड तीन सुखपूरवा गंडक नदी घाट पर रविवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने तीन दोस्तों के नहाने पहुंच एक युवक गंडक नदी में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया.युवक को नदी में डूबता देख उसके दो अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी .सूचना मिलते ही जिससे परिजन रोते बिलखते सुखपूरवा घाट पहुंचे .परिजनों को रोते देखे स्थानीय लोग भी घाट पर पहुंचे.गंडक नदी घाट पर पहुंची पटखौली थाना की पुलिस
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पटखौली थानाध्यक्ष हृदया नन्द सिंह को दी.थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को घटना स्थल के लिए भेजा .जहा पुलिस ने पहुंच वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए स्थानीय तैराक की मदद से युवक की खोजबीन की बात कही. लेकिन गंडक नदी में पानी का तेज धार व गहरा पानी रहने से कोई भी तैराक पानी में उतरने से इनकार कर दिया.वही पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि युवक पटखौली वार्ड नंबर 3 निवासी प्रदुमन राम का पुत्र सतीश कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है.जो रविवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने मित्रों के साथ सुखपूरवा घाट पर नहाने गया था.इसी दौरान नदी के तेज धार में फंस गया और वह नदी में डूब गया.उन्होंने बताया कि युवक की खोज को लेकर एसडीआरएफ को सूचना दी गई है.एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद नदी में लापता युवक की खोजबीन शुरू की जाएगी.नदी की तेज धारा को देखा स्थानीय गोताखोर पीछे हट गए
इधर नदी की तेज धारा को देखा स्थानीय गोताखोर भी नदी में प्रवेश करने से पीछे हट गए.जिस कारण समाचार प्रेषण तक युवक की खोज शुरू नहीं हो पाया था.वही इस घटना के बाद सतीश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.सतीश के पिता प्रदुमन राम मेहनत मजदूरी करते है .जो मजदूरी करके घर से बाहर गए हुए थे.सतीश दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ा था.वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीआरएफ के आने के बाद युवक की खोजबीन शुरू की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है