मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय डिही के एक सहायक शिक्षिका से शराब के नशे में धुत एक युवक ने बदसलूकी किया है. ज्ञात हो कि शराब के नशे में धुत महिला शिक्षिका रंजना पांडेय से युवक ने बदसलूकी किया. शिक्षिका ने धनहा थाने के 112 पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया. शिक्षिका ने भी अनुरोध किया था कि उसे समझा बुझाकर शांत कर दें.जब पुलिस चली गई तो फिर शिक्षिका पर गाली- गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. फिर शिक्षिका ने 112 पुलिस को सूचित किया.नशे में धुत युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि एक युवक रंजीत राम डीही निवासी को पुलिस की टीम थाने लाए है. आवेदन शिक्षिका के द्वारा नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद अग्रसर कार्रवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है