श्रीनगर . स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम भवानीपुर गांव के बढई टोला के एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी और वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में जवाहिर मुखिया उर्फ जवाहिर चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है