बेतिया. दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर एक विवाहिता की रस्सी से बांध पिटाई करने का आरोप लगा है. मामले में पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लिपनी निवासी जहीर अंसारी की पत्नी मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी मनौवर अंसारी की पुत्री आबिदा प्रवीण ने ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि आबिदा प्रवीण की शिकायत पर उसके पति जहीर अंसारी, ससुर महमूद मियां, भसुर तौकीर आलम, देयादिन मुन्नी खातून आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. आबिदा ने पुलिस से बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में लिपनी निवासी जहीर अंसारी से हुई. ससुराल वाले एक साल तक उसे ठीक से रखें. उसके वैवाहिक जीवन से एक पुत्री हुई. लड़की के जन्म लेने के बाद से पति व ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे. कहने लगे कि दूसरे जगह से उन लोगों को दहेज में 10 लाख रुपये मिल रहा था. जबकि उसके पिता ने मात्र पांच लाख रुपये दहेज दिया है. सभी आरोपित मिलकर पांच लाख रुपये दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से तंग आकर 10 दिन पूर्व आबिदा प्रवीण ने अपने पिता से बीस हजार रुपये मंगाकर ससुराल वालों को दिया, लेकिन वे लोग संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद 28 मई को उसके पति, उनके पिता, भाई व भौजाई ने मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया. गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. मौका पाकर किसी तरह वह घर से निकल अपने पिता को फोन कर बुलाई और उनके साथ मायके आ गई. तब उसकी जान बची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है