बेतिया. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के सभागार मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. समीक्षा बैठक सह कार्यशाला में कम नामांकन वाले दर्जनभर केंद्र संचालकों से जवाबतलब किया गया. इनमें में से नरकटियागंज, बैरिया, बगहा, रामनगर आदि के अनेक केंद्र संचालकों ने बताया कि कुछ निजी कोचिंग संस्थानों द्वारा केवीपी के महत्व नकारते हुए मैट्रिक इंटर पास युवक युवतियों को बरगलाने के कारण उनके केंद्रों पर सही संख्या में नामांकन नहीं हो पाया है.इस पर नाराज होकर भड़कते हुए जिला नोडल पदाधिकारी मुकुंद माधव ने कहा कि कम नामांकन वाले सभी चिन्हित केंद्र संचालक अपने क्षेत्र में कुशल युवा प्रोग्राम का विरोध करने या इसमें नामांकन के विरुद्ध छात्र छात्राओं को गुमराह करने वाले कोचिंग संस्थानों की नाम सहित जानकारी अपने स्पष्टीकरण के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही श्री माधव ने कहा कि आप सबके स्पष्टीकरण के साथ प्राप्त कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से किया जाएगा. उन्होंने हर हाल में निर्धारित सांख्य वाले केवाईपी केंद्र संचालकों से हर हाल में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया.वही लक्षित किशोर किशोरियों को दिग्भर्मित करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित कराने का भी आश्वासन दिया. बैठक का डीआरसीसी प्रबंधक दिवाकर कुमार ने संचालन किया. वहीं जिला कौशल प्रबंधक जीवन प्रकाश एवं विकास रंजन ने प्रखंडवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समीक्षा बैठक में बैरिया के न्यू विजन खिरिया घाट संचालक रवि प्रताप मिश्रा, चनपटिया खूब लाल पंडित, नरकटियागंज रवि पाण्डेय,अश्विनी कुमार चंदन कुमार सिंह,योगापट्टी, अविनाश कुमार, बगहा, प्रकाश आर्य जगदीशपुर आदि संचालकों ने समीक्षा बैठक की चर्चा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है