24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित दर से ज्यादा पर खाद बेचने और तस्करी करने वालों पर होगी कार्रवाई

ई किसान भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने की.

मैनाटांड़/बैरिया/मझौलिया. ई किसान भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने की. वहीं बैठक में बीडीओ दीपक राम और सीओ आशीष आनंद सहित उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण भी मौजूद रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया खाद बिक्री में जिला प्रशासन के आदेश का अक्षरशः पालन होना चाहिए. खाद की तस्करी और ज्यादा दाम पर बेचने वाले दुकानदार बख्शे नहीं जायेंगे. शिकायत मिलने पर जांच करते हुये सीधे प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने सभी सदस्यों का आश्वस्त किया कि किसी भी दुकानदार के द्वारा गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई निश्चित की जायेगी. सदस्यों ने भी खाद तस्करी खासकर इनरवा से रोक लगाने की मांग की. साथ ही यह कहा कि जिला प्रशासन से आवंटित खाद किसानों को वाजिब दाम पर मिलें।बैठक में सांसद प्रतिनिधि भागवत ठाकुर निराला, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, सीपीआई के खलिकुजमा, माले के अच्छेलाल राम, कांग्रेस के सुभाष प्रसाद, कृषि सलाहकार पूर्णेन्द्र कुमार, धीरज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सलाहकार विजय कुमार गुप्ता, संजय यादव, रिंकू यादव, अभिराज प्रकाश, सतीश कुमार श्रीवास्तव, खाद दुकानदार आदि मौजूद रहे. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में बीडीओ कर्मजीत राम की अध्यक्षता में उर्वरक क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें खाद विक्रेताओं के साथ बैठक की गई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि सभी खाद विक्रेता किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद एवं बीज का वितरण स समय सरकार द्वारा मानक निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराए. किसान सलाहकारों एवं कृषि सामान्यक को निर्देश दिया गया कि किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के सुचना दे एव मदद करें किसी भी किसान के द्वारा यदि खाद कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो जांच कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर प्रखंड कृषि समान्यक एवं नोडल सुशील कुमार पांडेय एवं बैरिया प्रखंड क्षेत्र की खाद बिक्रेता मौजूद रहे. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सभागार भवन में जिला पदाधिकारी के सख्त आदेश पर बीडीओ वरुण केतन की अध्यक्षता में उर्वरक क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएम के निर्देश व गाइडलाइन का शत प्रतिशत का पालन करने के लिए बीएओ मोहम्मद अबुलैश अनवर ने विस्तृत चर्चा किया. स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लाइसेंसी खाद दुकानदार 266.50 पैसे प्रति बोरा की दर से बिना किसी उर्वरक दवा का किसानों के बीच वितरण करें. यदि कोई भी दुकानदार की शिकायत आती है कि निर्धारित दर से अधिक राशि में यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है उनके खिलाफ कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक के द्वारा जांच करते कानूनी कार्यवाही की जाएगी. सभी उर्वरक निरीक्षक को निर्देश दिया कि खाद दुकानदारों का उर्वरक उठाव एवं वितरण का सत्यापन निश्चित रूप से करें प्रतिदिन का रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय को दे. बीडीओ ने कहा कि किसी भी किसान के द्वारा यदि खाद कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो जांच कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख सूक्तामुखी, सीओ राजीव रंजन बीएओ अबुलैश अनवर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रबुद्ध, किसान सुशील जायसवाल, किसान सलाहकार ज्ञानेश कुमार आशीष कुमार समेत सभी उर्वरक दुकानदार एवं कृषि समन्वयक किसान सलाहकार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel