23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन विभाग पर डीएम का एक्शन, क्लर्क का तबादला, गृहरक्षकों की छुट्टी व डीटीओ से शोकॉज

जिला परिवहन कार्यालय के खिलाफ मिली शिकायतों की हकीकत जानने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार की शाम डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

बेतिया. जिला परिवहन कार्यालय के खिलाफ मिली शिकायतों की हकीकत जानने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार की शाम डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कई मामले पकड़े और आन द स्पॉट कार्रवाई कर दी. डीएम ने सात साल से यहां तैनात क्लर्क संजय राव का तबादला कर दिया. जबकि रोस्टर ड्यूटी खत्म होने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक की यहां से छुट्टी कर दी. एमवीआई पर लगे आरोपों की जांच के एडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की गई. वहीं डीटीओ से शोकॉज भी पूछा गया. निरीक्षण के दौरान डीएम को पता चला कि लिपिक संजय राव वर्ष 2018 से ही यहां कार्यरत हैं. डीएम ने तत्काल उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए भूमि सुधार कार्यालय बगहा में स्थानांतरित कर दिया. इसी क्रम में होमगार्ड महेश सिंह दो वर्षों से जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित रहने की जानकारी दी गयी. डीएम ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा को महेश सिंह सहित इस तरह के सभी होमगार्ड का तत्काल रोस्टर ड्यूटी समाप्त करते हुए वैसे गृह रक्षक जो कभी भी डीटीओ कार्यालय में पदस्थापित नहीं रहे हैं, की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए. रोस्टर ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत भी गृह रक्षकों के कार्य पर बने रहने के बिन्दु पर जिला समादेष्टा एवं डीटीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही डीटीओ को एमवीआई द्वारा किये जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने, उनकी एक्टिविटी पर नजर बनाकर रखने तथा फिल्ड में किये जा रहे कार्य से संबंधित फोटोग्राफ्स, लोकेशन आदि की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिया गया. डीएम को मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मी के द्वारा गड़बड़ी करने की साक्ष्य के साथ शिकायत प्राप्त हुई. इन आरोपों की जांच के लिए अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी एवं एसपीजीआरओ मासूम अंसारी की टीम गठित करते हुए 14 दिन में रिपोर्ट तलब की गई. निरीक्षण के क्रम में एडीएम राजीव कुमार सिंह, डीटीओ ललन प्रसाद, ओएसडी सुजीत कुमार एवं जिला स्थापना उप समाहर्ता मो अली अहमद उपस्थित थे. राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है. किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी अधिकारियों व कर्मियों को सख्त हिदायत है कि सचेत रहकर दायित्वों का निर्वहन करें. धर्मेंद्र कुमार, जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel