नरकटियागंज. मुहर्रम पर्व को लेकर शिकारपुर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह और संचालन एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने किया. एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, आपत्तिजनक गतिविधि या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में किसी भी जुलूस के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.चार प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. डीजे बजाने, लुकार जलाने और हथियार प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लाउडस्पीकर से अश्लील या भड़काऊ गाने बजाने पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने कहा कि सभी अखाड़ा समितियों को जुलूस निकालने के लिए पूर्व में थाने से विधिवत लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बैठक में सभापति रीना देवी, बीडीओ सुरज कुमार, राजस्व अधिकारी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम, वर्मा प्रसाद, गुलरेज अख्तर, बबलू सर्राफ, कन्हैया अग्रवाल, राजेश जायसवाल, हरिशंकर प्रसाद,मुखिया अनूप धर दुबे , राजेश सिंह, तारीक अनवर, अभय सिंह, राहुल जायसवाल, सोनू दास, राजू जेंटलमैन, पींटू समेत कई समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है