24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी-नीतीश के विकास और जनता के विश्वास की रफ्तार है अमृत भारत ट्रेन : सांसद

विकास की नई पटरी पर बिहार को आगे ले जाने वाली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को शनिवार को नरकटियागंज स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

नरकटियागंज/सिकटा. विकास की नई पटरी पर बिहार को आगे ले जाने वाली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को शनिवार को नरकटियागंज स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. दरभंगा-गोमतीनगर रूट पर चलने वाली इस ट्रेन को सांसद डॉ. सुनील कुमार और नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते हुए इसे ””””विकास और जनविश्वास की प्रतीक”””” बताया. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन आम यात्रियों को एक नई यात्रा की अनुभूति देगी. नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची अमृत भारत ट्रेन के आगमन के साथ विधायक रश्मि वर्मा दौड़कर जंक्शन पहुंची और हरी झंडी दिखाया. इससे पहले कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मंडल संरक्षा अधिकारी, तुहिन किशोर, एसएस मोहम्मद कलीम, डिप्टी एसएस बीरेंद्र सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप, आईओडब्लयू दिनेश मंडल, मुख्य लोको निरीक्षक उमेश कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर तरुण कुमार शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी शीलभूषण, गाड़ी लीपिक मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन अपने निर्धारित समय 3.50 बजे के जगह 4.10 बजे पहुंची. यह अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से खुलकर गोमती नगर तक जाएगी. इसको लेकर स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्टेशन मास्टर राजेश कुमार और संचालन मधुप कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए सौगात दिया है. दूरगामी ट्रेनों के परिचालन से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के सिकटा में ठहराव के लिए रेलमंत्री से भेंटकर मांग किया था. उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता हूं और करता रहूंगा. उसके बाद स्थानीय शान्ति इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रेलवे पर आधारित चित्रकारी प्रस्तुत किया. इसपर सांसद ने मंच से सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. वही स्थानीय लोगों ने सिकटा स्टेशन पर गरीब रथ का ठहराव व पटलीपुत्र जाने के लिए नरकटियागंज से सीतामढ़ी होकर एक ट्रेन चलाने का मांग किया. इस पर सांसद ने लोगों को भरोसा दिया कि इसके लिए भी रेलमंत्री से भेंट कर ट्रेनों का ठहराव और परिचालन शुरू कराया जाएगा. उद्घाटन के अवसर पर 28 लोगों को फ्री में रेल यात्रा कूपन दिया गया. जिससे ये यात्री अयोध्या तक मुफ्त में यात्रा कर सके. मौके पर बीडीओ अजीत कुमार रौशन, सीओ प्रिया आर्यानी, बीस सूत्री अध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, सांसद प्रतिनिधि आलोक पटेल, प्रशिक्षु बीडीओ विकास कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया, सिकटा स्टेशन के नोडल पदाधिकारी दिनेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. ट्रेन के आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. चनपटिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के चालकों का स्वागत व सम्मान चनपटिया. बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के रुकते ही लोगों में खुशी दौड़ गयी. शुक्रवार की दोपहर 1:58 बजे ज्यों ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, चनपटिया वासियों ने ताली बजाकर अमृत भारत का स्वागत किया. स्टेशन पर मौजूद एनडीए कार्यकर्ता और लोगों ने अमृत भारत के चालक एवं उपचालक का जमकर स्वागत किया. उन्हें अंग वस्त्र देकर मिठाइयां खिलाई गई. इस दौरान युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार को जाने वाली अप अमृत भारत ट्रेन दोपहर 1:58 बजे चनपटिया स्टेशन पर पहुंची और 2:03 बजे खुल गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों के चेहरे से स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़कर सफर कर रहे स्कूली बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मोतिहारी से ट्रेन परिचालन शुरू हुआ है. इसलिए वह इसका आनंद लेने के लिए ट्रेन मे बैठे हैं. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने एक स्वर से कहा कि अब लोगों का सपना साकार हुआ. चनपटिया वासियों के लिए यह दिन यादगार रहेगा. इससे पहले चनपटिया स्टेशन पर सामाजिक, राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियों ने बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित की. इस दौरान अमृत भारत का चनपटिया में ठहराव होने एवं सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन होने पर चर्चा की गयी. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, रणधीर सिंह, संजय जायसवाल, श्यामबाबु जायसवाल, नीरज कुमार, अन्नु केसरी, अनुप सिंह, उज्जवल जायसवाल, अरविंद चौधरी, चंदन वर्णवाल, गौतम सामरी, इरफ़ान अंसारी, राजेश पटेल, माहताब खान, राकेश कुमार चौबे, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel