नरकटियागंज. नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य पथ पर डीएवी स्कूल के पास बुधवार की देर रात बोलेरो की ठोकर से घायल दो बाइक सवारों में से एक मो मुस्लिम 60 वर्ष की मौत हो गयी है. जबकि घायल युवक तरहरवा गांव निवासी 35 वर्षीय जाकीर मियां को बेहतर इलाज के लिए बेतिया से गोरखपुर ले जाया गया है. घायल जाकीर की भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को मुस्लिम मियां और जाकीर मियां एक ही बाइक पर सवार होकर नरकटियागंज में बकरीद की खरीदारी करने आये थे. खरीदारी करने के बाद देर संध्या दोनों घर लौट रहे थे. डीएवी स्कूल के पास तेज रफ्तार एक बोलेरो ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के दोनों बाइक से दूर जाकर गिरे. आसपास के लोग जब पहुंचे तो बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया. गुस्साएं लोगों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने बेतिया रेफर कर दिया. एंबुलेंस से बेतिया ले जाने के क्रम में घायल मुस्लिम मियां की मौत हो गई तथा जाकिर मियां को बेहतर इलाज के लिए परिजन गोरखपुर लेकर चले गए. इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. तथा बोलेरो को जब्त कर थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है