बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव के समीप बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घात लगाए अपराधियों ने एक वृद्ध की तेज धारदार हथियार से गोंदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बरवत सेना निवासी रामदेव राम (65) के रुप में हुई है. उनके पेट व शरीर के अन्य हिस्से में धारदार हथियार से मारा गया है. खून से लथपथ रामदेव राम सड़क किनारे गिर छटपटा रहे थे. उनके चीखने चिल्लाने पर घटनास्थल से करीब सौ कदम की दूरी पर स्थित अपने चाय नाश्ता की दुकान में मौजूद उनके पुत्र मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी रामदेव राम को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाई. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर रात में हीं एसपी डाॅ शौर्य सुमन, एसडीपीओ विवेक दीप, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह जांच के लिए मौके पर पहुंचे. डीआईयू व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. घटना का कारण गांव के कुछ लोगों के बीच भूमि विवाद बताया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के पुत्र जीतन राम ने बताया कि उनके पिता बगीचा रेस्टोरेंट में आयोजित एक वैवाहिक समारोह के कथा मटकोर में भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. बेतिया-अरेराज पथ पर गीट्टी बालू की दुकान के सामने खून से लथपथ होकर छटपटा और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर वह अपने चाय नाश्ता की दुकान में था. शोर सुनकर बाहर निकला तो बल्ब की रोशनी में देखा कि उनके गांव के हबीब देवान, हबीब के पुत्र मुन्ना देवान, मन्नान देवान, सत्तार देवान, सत्तार के भाई अख्तर देवान, लाल बाबू देवान व कुछ अज्ञात बकरी काटने वाले छुरा, पाइप और रॉड से उनके पिता को मार कर भाग रहे हैं. तब उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया और पुलिस के सहयोग से जख्मी पिता को अस्पताल पहुंचाया. पुत्र ने बताया कि आरोपित उनके पिता को बराबर धमकी देते थे. पूर्व में सदर एसडीओ को इसकी इतला रिर्पोट दी गई थी. जीतन राम ने बताया कि उनके गांव के रामाकांत राम का छह कट्ठा 17 घूर जमीन को लेकर आरोपित हबीब देवान से विवाद चल रहा है. हबीब देवान को संदेह था कि उनके पिता रामदेव राम इस जमीन के बारे में रमाकांत राम को सारी जानकारी दे रहे हैं. जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चाकू मार वृद्ध की हत्या की गई है. डीआईयू व एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच की है. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है