बगहा/हरनाटांड़. अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पैदल सफर कर रहे मजदूर को रौंदा दिया जिससे घटनास्थल पर मजदूर की हुई मौत. घटना इतना दर्दनाक रही कि मृत मजदूर की सड़क पर चीथड़े-चीथड़े उड़ गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कोई बड़ी लोडेड वाहन से घटना होना प्रतीत हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर सिरिसिया व नौरंगिया के बीच हरदिया चाती जंगल समीप की बताई जा रही है. उक्त सड़क मार्ग से सफर कर रहे किसी यात्रियों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय नौरंगिया थाना व डायल 112 पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे नौरंगिया पुलिस ने डायल 112 पुलिस के सहयोग से मृत मजदूर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत मजदूर की पहचान चौतरवा थाना के पतिलार गांव निवासी सत्तन साहनी का 36 वर्षीय पुत्र नंदलाल साहनी के रूप में हुई है. हालांकि नंदलाल वर्तमान में करीब दो वर्षों से अपने पत्नी बिंदा देवी व दो छोटे-छोटे पुत्रों के साथ अपने ससुराल सिरिसिया गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृत मजदूर के पिता सत्तन साहनी ने बताया कि नंदलाल के दो छोटे-छोटे पुत्र हैं. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही पतोहू बिंदा देवी अपने पति को याद कर रो-रो कर विलाप कर रही है कि अब मेरा व दोनों बच्चों का कौन सहारा होगा. वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं लोग ढांढस बढ़ा रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है