22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाए जा रहे आंगनबाड़ी के चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा

ट्रैक्टर-ट्रॉली से आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों को मिलने वाला राशन बेचने का मामला सामने आया है.

लौकरिया

थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चावल को किया जब्त

नयागांव-रामपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 339 का मामला

ग्रामीणों ने सेविका पर चावल बेचने का लगाया आरोप, सेविका ने साधी चुप्पी

बगहा/हरनाटांड़.

बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत के रामपुर बगीचा टोला स्थित सेविका के घर से सोमवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों को मिलने वाला राशन बेचने का मामला सामने आया है. वही स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर 9 बोरी राशन लादकर बेचने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा और हो हल्ला किया. जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय व्यवसायी राजेंद्र साह द्वारा उक्त राशन को खरीदकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. वही एसडीएम को सूचित करते हुए थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने 9 बोरी चावल को सुपुर्द कर दिया. उक्त घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहा है.

क्या है ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 339 की सेविका किरण देवी व उनके पति संतोष राम द्वारा टीएचआर वितरण को लेकर आए चावल की कालाबाजारी घर से किया गया था. साथ ही व्यवसायी से राशन का चावल बेचा गया था. व्यवसायी ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाकर चावल की बोरी को ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम सहित लौकरिया थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची लौकरिया थाने की पुलिस की ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चावल को जब्त कर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सेविका द्वारा कभी भी टीएचआर का वितरण नहीं किया जाता है एवं वितरण के लिए आए चावल की कालाबाजारी कर दी जाती है.

एसडीएम व सीडीपीओ को दिया आवेदन

इसको लेकर ग्रामीणों ने लौकरिया थाने सहित एसडीएम बगहा व सीडीपीओ कार्यालय बगहा दो को आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि सीडीपीओ व सेविका की मिलीभगत से केंद्र पर मानक के अनुरूप टीएचआर का वितरण नहीं किया जाता है. ग्रामीण इस मामले की भी जांच कराने की मांग एसडीएम से की है.

पुलिस ने राशन लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

इधर इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने राशन लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना लाई है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और बगहा सीडीपीओ को सूचना दी गयी है तथा वरीय अधिकारी के दिशा-निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

टीम गठित कर मामले की कराई जा रही है जांच

इधर इस बाबत पूछे जाने पर बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सेविका द्वारा चावल की कालाबाजारी करने का मामला उजागर किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यालय स्तर पर टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है. अगर मामला सही पाया गया तो सेविका पर कार्रवाई की जाएगी. सीडीपीओ द्वारा आवेदन भेजने की बात कही गयी है. आवेदन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चार सदस्यीय टीम गठित

स्थानीय निवासी ताराचंद कुमार, रामदरश राम आदि ने कार्रवाई के लिए एसडीएम बगहा, सीडीपीओ बगहा दो तथा लौकरिया थानाध्यक्ष को आवेदन पत्र दिया है. वही बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि वरीय अधिकारी के दिशा-निर्देश पर चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें एलएस प्रतिमा कुमारी, ममता कुमारी, शकुंतला कुमारी व निता कुमारी शामिल है. जांच के पश्चात दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel