नरकटियागंज. नरकटियागंज शहर अब नकली उत्पादों की बिक्री करने वाला प्रमुख शहरों में शुमार हो गया है. कभी नकली सीमेंट तो कभी ब्रांडेड जीन्स और कॉस्मेटिक सामानों के फर्जीवाड़े का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब नकली स्नैक्स फैक्ट्री का उदभेदन होने के बाद शहर चर्चा में है. नगर के पुरानी बाजार में जीएम एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के नकली उत्पादों की बिक्री और निर्माण का मामला सामने आया है. इस कंपनी के नाम पर यहां स्नैक्स का निर्माण हो रहा था. मामले में कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक रूपेश कुमार पांडेय ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 16 जून 2025 की सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि नरकटियागंज के पुरानी बाजार, वार्ड संख्या 2 में स्थित चेतक फूड प्रोडक्ट्स नाम की एक फर्म नकली उत्पाद बना रही है. यह फर्म अभय कुमार के नाम पर पंजीकृत है.सूचना के आधार पर कंपनी की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. फैक्ट्री की तलाशी ली गई. वहां से 18 बंडल स्नैक्स जब्त किए गए. हर बंडल में 144 पैकेट स्नैक्स थे. कुल 2,592 पैकेट चेतक फिंगर स्नैक्स बरामद हुए. सभी पैकेट नकली रैपर और पैकेजिंग में थे. इसमें कॉपीराइट अधिनियम 1957 और ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 का उल्लंघन हुआ है. थाने में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार में नकली स्नैक्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ———————- नकली सीमेंट मिलने पर शहर आया चर्चा में शहर में नकली उत्पादों की बिक्री का भंडाफोड़ वर्ष 2023 में हुआ जब नगर से सटे धुमनगर में वर्ष 5 दिसंबर 2023 को एक सीमेंट दुकान में भारी मात्रा में नकली सीमेंट की बोरी, मशीन और अन्य संसाधन पुलिस प्रशासन ने जब्त की. इसके बाद 12 दिसंबर 2024 को नगर के 15 दुकानों में मुबंई से आयी ब्राडेंड कंपनियों की टीम ने छापेमारी की तो करीब दस लाख रूपये के नकली कास्मेटिक मिले. वहीं 21 मार्च को नगर के एक कपड़ा दुकान में छापेमारी के दौरान स्पार्की कंपनी का 29 पीस नकली जींस जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है